पटेल नगर पंचायती हनुमान मंदिर में पितरों की प्रसन्नता एवम मुक्ति हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया

पटेल नगर पंचायती हनुमान मंदिर में पितरों की प्रसन्नता एवम मुक्ति हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया

उत्तरराखंड वाणी देहरादून बॉबी

देहरादून उत्तराखंड पंचायती हनुमान मंदिर, संजय कॉलोनी, पटेल नगर में, आज दिनांक–21/09/24 पित्रों की प्रसन्नता एवम मुक्ति हेतु मंदिर समिति की अध्यक्षा श्रीमती इंदु बाला जी के सानिध्य में महिला कीर्तन मण्डली के द्वारा आज भजन संध्या का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में माताओं बहिनों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी बहिनों ने मीठे 2 भजन सुनकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में श्रीमती तुलसा रानी, इंदु कश्यप , पूजा, सुनीता, मूर्तिदेवी, गुड्डू पंडित, ललित शर्मा आदि भक्तजन उपस्थित थे।